हजारीबाग: चौपारण (Chauparan) में शुक्रवार की रात चतरा मोड़ के समीप अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया।
साथ ही पांचों चालकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
चौपारण BDO सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा और थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने सशस्त्र बल के साथ अवैध रूप से बालू परिवहन (Sand Transport) करते हुए बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में चौपारण थाना (Chowparan Police Station) कांड संख्या 89/23 दिनांक 17/03/23 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Arrest ट्रैक्टर चालकों में बिहार के गया स्थित बाराचट्टी के भलुआचट्टी निवासी लंबू मांझी पिता : हांसू मांझी, वजीर मंडल पिता : सरयू मंडल, अर्जुन मांझी, पिता : लालो मांझी, मंगर मांझी पिता : स्व श्यामा मांझी और महेश मांझी पिता : भुनेश्वर मांझी को Arrest कर जेल भेज दिया गया।