बोकारो: पूजा स्पेशल के रुप में 20 नवंबर से गोरखपुर हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। जो 21 सुबह बोकारो होकर रांची के लिए रवाना होगी।
वहीं शाम को रांची से खुलकर मौर्या एक्सप्रेस रात में बोकारो होकर गोरखपुर जाएगी। ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक होगा। इस ट्रेन के चलने से बिहार, यूपी जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा। छठ के दौरान गांव गए लोगों को झारखंड आने में सहूलियत होगी।
महापर्व छठ को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों से यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। स्टेशन पर कोरोनाकाल के दौरान हाल के दिनों की तुलना में चहल-पहल बढ़ी है।
अभी हर दिन पांच ट्रेनें बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर चल रही हैं। इनमें यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों के हलचल बढ़ने के बाद आरपीएफ के जवान भी रेलवे स्टेशन पर सक्रिय दिख रहे है।