हैदराबाद शहर में भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title
हैदराबाद: शहर के गाचीबौली में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई।
गैचीबौली के विप्रो सर्किल पर एक टिप्पर ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, माधापुर में एक छात्रावास में रह रहे कटरागड्डा संतोष, पप्पू भारद्वाज, पवन, रोशन और मनोहर एक कार से गाचीबौली से आज सुबह लगभग 3 बजे गौलीबोडी की ओर रवाना हुए।
वह तेज गति से कार विप्रो सर्किल पर एक रेड सिग्नल को तोड़ कर आगे निकल गई।
इसी दौरान एक टिप्पर ट्रक ने कार का जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए।
कार सवार युवकों के शव क्षत विक्षत होकर सड़क पर बिखर गए।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
सभी मृतक आंध्र प्रदेश के निवासी हैं।
मृतकों में आंध्र के पश्चिम गोदावरी जिले के देवापल्ली मंडल के संगीगुडेम के कटरागड्डा संतोष टेक महिंद्रा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।
इसके अलावा मनोहर पूर्वी गोदावरी जिले के सखिनिपल्ली निवासी, पवन कुमार नेल्लोर जिले के वेदयापलेम निवासी, पप्पू भारद्वाज विजयवाड़ा के अजीत सिंह नगर के निवासी है।
एक अन्य मृतक रोशन के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दुर्घटना के कारण पहचान की।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भिजवाया।
Share This Article