रांची में पांच युवकों ने नाबालिग लड़की का किया था गैंगरेप, कोर्ट ने सबको दी इतनी कठोर सजा…

लड़की अपने दोस्त के साथ बुंडू घूमने आई थी। शाम को दोनों ताऊ गांव में लॉज में रहने वाले दोस्त से मिलने गए। यहां लड़की लॉज के बाहर खड़ी थी। लड़कों ने अंदर जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की

News Desk
1 Min Read

रांची : लगभग 4 साल पहले रांची जिले (Ranchi District) के बुंडू के पांच युवकों ने एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ गैंग रेप किया था। मंगलवार को स्पेशल POCSO कोर्ट ने सबको 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

सब पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में बुंडू थाने (Bundu Thane) में 29 जनवरी 2019 को FIR दर्ज की गई थी।

इस तरह घटना को दिया था अंजाम

लड़की अपने दोस्त के साथ बुंडू घूमने आई थी। शाम को दोनों ताऊ गांव में लॉज में रहने वाले दोस्त से मिलने गए। यहां लड़की लॉज के बाहर खड़ी थी। लड़कों ने अंदर जाकर अपने दोस्त से मुलाकात की।

इसी दौरान पांचों आरोपी (Accused) राजू अहीर, अमित अहीर, शरणागत अहीर, पंकज अहीर और एक अन्य लड़की के पास पहुंचे और उसका मोबाइल फोन (Mobile Phone) छीन लिया। लॉज से बाहर निकलते ही लड़के का भी मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद घटना का अंजाम दिया।

Share This Article