Captain MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान MS Dhoni को आखिरी ओवर में 20 रन न बना पाने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
लेकिन टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने उनका समर्थन करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी अपने घुटने की समस्या के कारण लगातार 10 ओवर तक पूरी ताकत से बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, और यही कारण है कि वह अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को मैच की स्थिति के आधार पर तय करते हैं।
धोनी की बल्लेबाजी में बदलाव की असली वजह
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि धोनी अपनी शारीरिक स्थिति को अच्छे से समझते हैं और उसी के अनुसार तय करते हैं कि वह कब बल्लेबाजी करने उतरेंगे। यह पूरी तरह से समय और हालात का खेल है।
धोनी अपनी शारीरिक स्थिति को अच्छे से समझते हैं और इसी आधार पर फैसला लेते हैं कि वे कब बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धोनी अब भी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, लेकिन घुटने की समस्या के चलते उन्हें अपनी बल्लेबाजी को अलग तरीके से संभालना पड़ रहा है।
CSK की रणनीति पर असर
धोनी की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की रणनीति में बदलाव देखने को मिला है। पहले जहां धोनी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अंत में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे, अब वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार अपने आने का समय तय कर रहे हैं।
फ्लेमिंग ने कहा,धोनी मैदान पर अब भी शानदार मूव कर रहे हैं, लेकिन शारीरिक चुनौतियों को देखते हुए हमें उनकी बैटिंग पोजीशन (Batting Position) को लेकर लचीला रहना होगा।
कप्तानी में कोई कमी नहीं
हालांकि धोनी की शारीरिक सीमाएं बढ़ रही हैं, लेकिन उनकी कप्तानी की सूझबूझ और रणनीतिक क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) अब भी धोनी की कप्तानी में मजबूती से खेल रही है और उनके अनुभव का फायदा टीम को मिल रहा है।