Flight Diverted Due to Couple’s Fight : विमान में मियां-बीवी के बीच ऐसी लड़ाई (Husband Wife Fight) हुई कि विमान को जाना था Bangkok पर पहुंच गया दिल्ली।
बुधवार को Munich से Bangkok के लिए उड़ान भरने वाली Lufthansa Airline के एक विमान को यात्री के व्यवहार की वजह से रास्ता बदलकर दिल्ली आना पड़ा।
लड़ाई की वजह से ही Flight को Divert करना पड़ा
सूत्रों ने बताया कि विमान को दिल्ली लाने का फैसला Cabin Crew की शिकायत के बाद लिया गया। केबिन क्रू के सदस्यों ने विशेष तौर से पति और पत्नी के बीच हो रही लड़ाई की शिकायत की थी।
Delhi Airport पर तैनात उड़ान सुरक्षा कर्मियों ने बताया, पति-पत्नी के बीच लड़ाई क्यों हुई इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। लेकिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह से ही Flight को Divert करना पड़ा।
हालांकि, इस विमान को उड़ा रहे Pilot ने पहले Pakistan के नजदीक प्लेन को लैंड करने की इजाजात मांगी थी लेकिन पायलट के आग्रह को ठुकरा दिया गया।
महिला ने पायलट से हस्तक्षेप की मांग की
पाकिस्तान के नजदीक विमान को क्यों उतरने की इजाजत नहीं दी गई अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है। Lufthansa की विमान संख्या को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर पर उतरने की इजाजत दी गई गई थी।
पायलट ने ATC से संपर्क कर बात विमान में यात्री के गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर जर्मन युवक और उसकी थाई पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी।
पहले पत्नी ने अपने पति के खराब व्यवहार की शिकायत Pilot से की थी। महिला ने पायलट से कहा था कि उसके पति उसे धमकी दे रहे हैं और फिर उन्होंने पायलय से हस्तक्षेप की मांग की थी।
दिल्ली पहुंचने के बाद यात्री ने माफी मांगी
दिल्ली पहुंचने के बाद German नागरिक को विमान से उतार लिया गया। DGCA के अधिकारी ने कहा कि Airline अब German Embassy से संपर्क कर यात्री के बारे में बातचीत कर रहा है। हालांकि, यात्री ने माफी मांग ली है।