Flipkart 1 Rupee Sale : 1 रुपये में Shopping (Shopping in One Rupees) करना सबके ख्वाब में होता है। लेकिन इस महंगाई के दौर में इस 1 रुपये में क्या ही मिलेगा। अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो यहां आप गलत हैं।
क्योंकि एक रुपये में आपको कई ब्रांडेड और महंगे प्रोडक्ट्स (Branded and expensive products) मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकेंगे। इस सेल का कई लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं तो कुछ को पता ही नहीं चल पाता है। लेकिन, अब आप भी अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।
बैग और कपड़ों पर डिस्काउंट
Flipkart शाम के समय में काफी बेहतरीन Deals Offer करता है, जिसमें कई बार आपको स्टाइलिश स्लिंग बैग (Stylish Sling Bag) आधे से भई कम कीमत में मिलते हैं। इशके अलावा कपड़ों से लेकर हर चीज को आप कम दाम में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट का 1 रुपये स्टोर
1. फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी (Flipkart Grocery) 1 रुपये प्रोमोशनल सेक्शन (Promotional Section) के तहत हर दिन ने नए प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं आप इसमें चीनी, कोल्ड ड्रिंक, फूड ऑयल आदि खरीद सकते हैं। घर का सामान , स्नैक्स, पैक्ड फूड आदि सब 1 रुपये में मिलता है।
2. Flipkart का ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर (Online Grocery Store) फिलहाल केवल सलेक्टेड शहरों में उपलब्ध है, इसमें आप 20 रुपये तक का सामान खरीदकर भी फायदा उठा सकते हैं।
3. प्लेटफॉर्म पर आपको हर दिन 1 रुपये की डील भी ऑपर करता है। इसके अलावा अपने यूजर्स के फायदे के लिए एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कई सारे Offers का बेनिफिट भी ले सकते हैं।
4. अब सवाल ये आता है कि ये सेल कितने बजे शुरू होती है तो बता दें कि अगर आपको 1 रुपये में सामान खरीदना है तो उसे पहले से ही कार्ट में डालकर रखें।
5. दरअसल ये सेल कुछ ही मिनटों के लिए आती है जिसमें आपको तुरंत सामान सलेक्ट कर के पेमेंट करना होता है। ऐसे में अगर आप पहले ही कार्ट में सामान रखेंगे तो आपको आसानी होगी।
6. ये सेल शाम के बाद कभी भी शुरू हो जाती है यानी अगर आपको इस Sale का फायदा उठाना होता है तो आपको Platform पर अपनी नजर टिकाए रखनी होगी।