Samsung Galaxy Z Flip 3 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP Ultra-Wide Angle Camera मिलता

News Desk
2 Min Read

Samsung Galaxy Z Flip 3 : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर Big Saving Days Sale शुरू हो चुकी है। इस Sale में कई सारे Products पर Deals and Discounts दिए जा रहे हैं।

अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सेल के दौरान आप Samsung Galaxy Z Flip 3 को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं।

Flipkart की सेल में ग्राहक Samsung Galaxy Z Flip 3 को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को ओरिजनली 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy Z Flip 3 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका- Great opportunity to buy Samsung Galaxy Z Flip 3 cheaply

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा

भारी भरकम Discount के साथ ही ग्राहक (Customers) कई Bank Offers का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही पुराना फोन Exchange कर 26,250 रुपये तक छूट भी पा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्राहकों को यहां नो कॉस्ट EMI Option भी मिलेगा। ये फोन Cream and Phantom Black Color Options में आता है

Samsung Galaxy Z Flip 3 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका- Great opportunity to buy Samsung Galaxy Z Flip 3 cheaply

Samsung Galaxy Z Flip 3 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स

Specifications की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) के साथ 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED Foldable Display, 1.9-इंच कवर डिस्प्ले, Snapdragon 888 प्रोसेसर, 3,300mAh की बैटरी और 15W Fast Charging Support मिलता है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका- Great opportunity to buy Samsung Galaxy Z Flip 3 cheaply

12MP का प्राइमरी कैमरा

वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP Ultra-Wide Angle Camera मिलता है।

साथ ही Selfie के लिए यहां फ्रंट में 10MP कैमरा भी मौजूद है।

यहा से इसे ख़रीदे 

Share This Article