Uncategorized

कहीं देर ना हो जाएं! Samsung का शानदार 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका, आज रात तक…

Samsung’s great 5G Smartphone: अगर आप एक शानदार लेटेस्ट 5G Smartphone बेहद सस्ते में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि इस वक्त Flipkart Black Friday Sale लाइव है।

इस सेल के दौरान कई शानदार और जबरदस्त Discount मिल रहे हैं। यहां Samsung का एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन भी लिस्टेड है।

कहीं देर ना हो जाएं! Samsung का शानदार 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका, आज रात तक... - Don't be late! Last chance to buy Samsung's amazing 5G smartphone at a very cheap price, till tonight...

10,000 में शानदार 5G स्मार्टफोन

Flipkart Sale में Samsung Galaxy A14 5G की कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये है। यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

Flipkart Sale के दौरान SAMSUNG Galaxy A14 5G को 10499 रुपये में लिस्टेड किया है। इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 16,499 रुपये थी।

SAMSUNG Galaxy A14 5G में 6.6 Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1080×2408 pixel रेजोल्यूशन मिलता है। यह डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें 480Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

SAMSUNG Galaxy A14 5G में octa-core Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। इसमें यूजर्स को मैक्सिमम 8GB Ram मिलती है। यहां यूजर्स को 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

SAMSUNG Galaxy A14 हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह एक डुअल सिम सपोर्ट है। यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

SAMSUNG Galaxy A14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का सेंसर है, जो f/2।2 aperture के साथ आता है। इसमें 2MP का Ultra-Wide Angle Lens दिया है। इसमें तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker