नई दिल्ली: ऑनलाइन कारोबारी कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए साल 1 जनवरी से फ्लिपस्टार्ट डेज सेल का आगाज किया है। ये सेल 3 जनवरी तक जारी रहेगी। सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स, कैमरा, स्पीकर्स और मोबाइल ऐक्सेसरीज जैसे गैजेट्स पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
हालांकि, इस बार स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स नहीं दिए गए हैं। साथ ही पहले की सेल्स की तरह क्रेडिट कार्ड्स पर एडिशनल डिस्काउंट भी ग्राहकों को नहीं मिलेगा।
ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स सेल में 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
इसी तरह स्पीकर्स और हेडफोन्स पर सेल में 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
यहां बोएटी, जेबीएल, बोलेट, रियलमी, वनप्लस,शायोमी, सोनी, नाइस, मिवी, एलजी और फिलिप्स जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।
लैपटॉप्स की बात करें तो फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
यहां एचपी 14एस कोर आई5, एसीईआर एसपायर7 (रेयाजिन5), लिनोवा आईडिया पेड एस145 (कोर आई7), एएसयूएस वीवो बुक 15 (कोर आई3) और एपल मेकबुक एयर(कोरआई5) जैसे लैपटॉप्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।
सेल में डिजिटल और डीएसएलआर कैमरे भी मौजूद हैं। ग्राहक इन्हें 799 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं।
यहां फूजीफिल्म, सोनी, केनन, निकोन, पेनासोनिक और डीजेआई जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।
इसी तरह अगर आप एक नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां सेल में इन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर रियलनी टीवी, शाओमी एमआई टीवी, सेमसंग स्मार्ट टीवी, वीयू प्रीमियम टीवी, नोकिया टीवी, थामसन टीवी, कोडक टीवी और हाईसेंस टीवी पर ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।