अब सस्ते में कीजिए हवाई सैर, Flight Tickets पर यहां मिल रहा बंपर Discount…

डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर Maximum 1,000 रुपये का और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 3,500 तक की छूट Flipkart flights पर मिल सकती है

News Aroma Media
2 Min Read

Flight Tickets Book : फ्लाइट टिकटों (Flight Tickets) की महंगाई का तो सभी को अंदाज़ा होगा। इतने महंगे टिकटों के कारण बहुत लोग Flight से अपनी मनचाही जगह नही जा पाते।

ऐसे में Flipkart फ्लाइट टिकट्स पर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) और ऑफर (offer) लेकर आया है। आप ट्रेन के दाम में फ्लाइट की टिकट बुक (Flight Ticket Book) कर सकते हैं।

अब सस्ते में कीजिए हवाई सैर, Flight Tickets पर यहां मिल रहा बंपर Discount…-Now do air travel cheaply, here is the bumper discount available on Flight Tickets…

ऑफर की पूरी डिटेल

Flipkart flights के खरीदारों को सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स (Domestic & International Flights) पर 6।5% की छूट मिलेगी।

डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic Flights) पर Maximum 1,000 रुपये का और इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) पर 3,500 तक की छूट Flipkart flights पर मिल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो 5,250/- रुपये तक छूट मिल सकती है। ये Discount केवल नेट पेयेबल अमाउंट (Net Payable Amount) पर मिलेगा, इसमें कंवेनिएंस फी नहीं होगी। ये ऑफर 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। 20 से 22 जुलाई तक ब्लैकआउट डे होगा।

बता दें कि ये ऑफर होटल बुकिंग (Hotel bookings) पर लागू नहीं होगा। Flipkart Flights के जरिये फ्लाइट्स बुकिंग पर ही ऑफर मिलेगा।

अब सस्ते में कीजिए हवाई सैर, Flight Tickets पर यहां मिल रहा बंपर Discount…-Now do air travel cheaply, here is the bumper discount available on Flight Tickets…

ट्रिप कैंसल करना पड़े तो

अगर आप Transaction या टिकट कैंसल करते हैं तो कैशबैक या डिस्काउंट अमाउंट (Cashback or Discount Amount) को काटकर पैसा रिफंड किया जाएगा।

अब सस्ते में कीजिए हवाई सैर, Flight Tickets पर यहां मिल रहा बंपर Discount…-Now do air travel cheaply, here is the bumper discount available on Flight Tickets…

EMI की सुविधा उपलब्ध

कस्टमर्स को पेमेंट करने से पहले “EMI (Easy Installments)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ये सुविधा सिर्फ सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर भी ही उपलब्ध है।

वैसे यहां आपको ज्यादातर क्रेडिट कार्ड एलिजिबल (Credit Card Eligible) मिलेंगे। अगर आप कमर्शियल और बिजनेस कार्ड यूज (Commercial & Business Card Use) करते हैं तो इससे ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते।

Share This Article