Google Pixel 8 Pro Launched: Google ने हाल ही में Google Pixel 8 Pro लांच किया है। अभी यह स्मार्टफोन (SmartPhone) ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी ने एक नया वेरिएंट पेश कर दिया है, जो 12GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Google Pixel 8 Pro की कीमत
Google Pixel 8 Pro के 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है। गौर करने वाली बात यह है कि ये वेरिएंट सिंगल Obsidian कलर में आता है।
वहीं, 128GB स्टोरेज वेरिएंट Obsidian और Bay कलर वेरिएंट में आते हैं। इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है। हालांकि इसका हैंडसेट का Porcelain कलर वेरिएंट भी है, लेकिन वह अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
9000 रुपये का डिस्काउंट
Flipkart पर Big Diwali Sale चल रही है। SBI Credit Card की मदद से दोनों ही वेरिएंट पर 9000 रुपये का Discount मिल रहा है। वहीं 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus) का फायदा उठाया जा सकता है।
Pixel 8 Pro की बैटरी
Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी दी है, जो 30W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। बताते चलें कि अभी यह फोन लेटेस्ट Android 14 पर काम करता है। पिक्सल 8 सीरीज में सात साल तक Updates दिए जाएंगे।
Pixel 8 Pro के फीचर्स
Google Pixel 8 Pro में 6.7-inch LTPO OLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। इसमें 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) मिलेगी।
इसमें Google का कस्टम मेड Tensor G3 चिपसेट Use करने को मिलेगा, जो Titan M2 चिपसेट के साथ आता है।
कैमरा सेटअप
Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है।
जबकि तीसरा कैमरा भी 48MP का है, जो टेलीफोटो लेंस (Telephoto Lens) के साथ 30X Super Res Zoom फीचर के साथ आता है। इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया है।