Flipkart ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया AC, कीमत कर देगी खुश

News Aroma Media
2 Min Read

Flipkart ने अपने ब्रैंड MarQ के साथ मेड इन इंडिया AC लॉन्‍च किया हैं। ‘Flipkart का ये MarQ AC 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर है। कंपनी ने इस मल्‍टीपर्पज एयर-कंडीशनर के 5 वेरिएंट लाए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।

MarQ 4-in-1 AC

Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के सबसे छोटे मॉडल की कीमत 21,490 है। यह 0.8 टन का 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल है। वहीं, 1 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल की कीमत 23,490 रुपये है। 1.2 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल के दाम 24,990 रुपये हैं।

1.5 टन के 3 स्‍टार इन्‍वर्टर मॉडल की कीमत 31,490 रुपये है। 1.5 टन कैपिसिटी और 5 स्टार रेटिंग वाले सबसे बड़े मॉडल की कीमत 35,500 है।

फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि AC मार्केट में एंट्री करने से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में उसकी साख और मजबूत होगी।

https://www.flipkart.com/marq-flipkart-0-8-ton-3-star-split-inverter-ac-white/p/itme70e70df1354b?pid=ACNFU3XZHAZD4JVP&lid=LSTACNFU3XZHAZD4JVPLQ53IT&marketplace=FLIPKART&cmpid=content_air-conditioner-new_15083003945_u_8965229628_gmc_pla&tgi=sem,1,G,11214002,u,,,556262839325,,,,c,,,,,,,&gclid=CjwKCAjw_tWRBhAwEiwALxFPocUJiF88bH4wx0EDKTops5nQ4mvExtsWAuFmhIanPZMDg11Hh4d2MxoCHFYQAvD_BwE

फीचर्स

MarQ कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर-कंडीशनर में एडजस्टेबल कूलिंग मैकेनिज्म है, जो यूजर्स को कम्‍फर्ट के साथ-साथ बिजली बचाने में भी मदद करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नई रेंज में 0.8 से 1.5 टन के AC लॉन्‍च किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कम बिजली खपत करने के लिए उसके सभी AC इको फ्रेंडली रेफ्र‍िजरेंट और इन्‍वर्टर कंप्रेसर टेक्‍नॉलजी इस्‍तेमाल करते हैं।

कॉइल प्रोटेक्‍शन और बेहतर कूलिंग के लिए इनमें ब्‍लू फ‍िन टेक्‍नॉलजी इस्‍तेमाल हुई है। MarQ 4-in-1 एयर कंडीशनर को इस तरह से तैयार किया गया है कि इन AC को बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए पावर स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं होती।

https://www.flipkart.com/marq-flipkart-1-ton-3-star-split-inverter-ac-white/p/itm98764ea464b22?pid=ACNGYK4ZU8NZGDHC&lid=LSTACNGYK4ZU8NZGDHC7NK0WQ&marketplace=FLIPKART&cmpid=content_air-conditioner-new_15083003945_u_8965229628_gmc_pla&tgi=sem,1,G,11214002,u,,,556262839325,,,,c,,,,,,,&gclid=CjwKCAjw_tWRBhAwEiwALxFPoZlCzBOT-XjQP7uw76vOSFQyaoudTIPJayJ4urV0uQypi8jO5qwBcxoCS30QAvD_BwE

फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेस‍िडेंट

लॉन्‍च के बारे में बात करते हुए फ्लिपकार्ट के लार्ज अप्‍लायंस के वाइस-प्रेस‍िडेंट हरि कुमार ने कहा कि घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के रूप में हमारे पास लाखों ग्राहकों की समझ है।

उनकी जरूरतें तेजी से डेवलप हो रही हैं और हम किफायती तरीके से बेस्‍ट-इन-क्लास टेक्‍नॉलजी सॉल्‍यूशंस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Flipkart AC के साथ हम देशभर के कस्‍टमर्स को आरामदायक और परेशानी से मुक्त कूलिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।

Share This Article