Flipkart Mega Saving Days: Flipkart Mega Saving Days में आपको भारी बचत करने का मौका मिल रहा है। इसमें AC, Cooler, Refrigerator , TV समेत अन्य तरह की चीजों पर बंपर Savings करने का मौका मिल रहा है।
15 अप्रैल 2024 तक चलने वाली Flipkart Mega Saving Days में किफायती Products बेचे जा रहे हैं। अगर आप भी घर पर Home Appliance का कोई सामान लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है।
TV की डील्स पर 70% तक की छूट
अलग-अलग साइज और Features के साथ Smart TV खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप 43 Inch या 50 Inch का TV खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart सेल की मदद से सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए आपको 70% तक छूट के साथ आने वाले TV की डील्स के बारे में बताते हैं।
TCL T6G 50 inch Smart TV पर Offer
TCL के T6G Smart TV पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। आप Flipkart मेगा सेविंग डेज के दौरान QLED Ultra HD Smart TV को 1,14,990 रुपये की जगह 33,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
बैंक ऑफर्स के तहत HSBC Bank के Credit Card पर 750 रुपये और HDFC Bank के Credit Card पर 1000 रुपये का Off दिया जा रहा है। इस TV पर 3,500 रुपये का Exchange ऑफ दिया जा रहा है। आप पुराने TV को Exchange करके छूट का फायदा पा सकते हैं।
Samsung Crystal 43 inch TV पर Offer
सैमसंग का क्रिस्टल 43 Inch वाला TV 26% छूट के साथ Flipkart सेल के दौरान बेचा जा रहा है। यहां पर TV को 44,900 रुपये की जगह 32,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
HDFC Bank के कार्ड पर 1000 रुपये ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा Citi कार्ड पर 10% तक की छूट मिल रही है। हालांकि, इसके साथ Exchange ऑफर शामिल नहीं हैं।
LG UR7500 50 inch Ultra HD TV पर Offer
Flipkart मेगा Saving Days के दौरान एलजी का 50 Inch वाला अल्ट्रा HDTV सस्ते में मिल रहा है। यहां पर इस Smart TV की कीमत 41 प्रतिशत छूट के साथ Listed है।
यहां पर TV को 69,990 रुपये की जगह 40,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आप TV पर अधिक छूट पाने के लिए बैंक और Exchange Offer को Apply कर सकते हैं। इस TV पर 3,500 रुपये का Exchange ऑफ दिया जा रहा है।