Flipkart Personal Loan : Wallmart के स्वामित्व वाले ऑनलाइन खुदरा विक्रेता मंच Flipkart ने मार्किट में पर्सनल लोन (Personal Loan) की बात को लाकर सनसनी फैला दी है।
Flipkart अपने ग्राहकों को लोन के पैसे वापस करने के लिए 3 साल की अवधि दे रही है।
कौन सा बैंक देगा पर्सनल लोन
Axis Bank के पर्सनल लोन (Personal Loan) की सुविधा भी देने का ऐलान किया है। Flipkart ने कहा कि उसके मंच पर ग्राहक 3 साल तक की अवधि के लिए 5 लाख तक का पर्सनल लोन Axis Bank से ले सकेंगे।
Flipkart के मंच पर करीब 45 करोड़ लोग Registered हैं। बयान के मुताबिक, ग्राहकों को इस साझेदारी के तहत 30 सेकेंड के अंदर ऋण की मंजूरी मिल जाएगी।
यह घोषणा उन रिपोर्ट के बीच आई है जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड (Personal Loan and Credit Card) जैसे अधिक जोखिम वाले कर्जों में उच्च वृद्धि पर चिंता जताई है।
फ्लिपकार्ट के अधिकारी का बयान
Flipkart के अधिकारी ने कहा कि हमारा E-Commerce मंच पहले से ही बाई नाउ पे लेटर (BNPL), समान मासिक किस्त (EMI) और क्रेडिट कार्ड जैसी वित्तीय सुविधाएं (Financial Facilities Like Credit Cards) देता है।
एक्सिस बैंक के अध्यक्ष एवं ‘डिजिटल कारोबार एवं बदलाव’ (President & ‘Digital Business & Transformation’) के प्रमुख समीर शेट्टी (Sameer Shetty) ने कहा कि बैंक इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों के व्यापक वर्ग को ऋण सुविधा प्रदान करेगा।