Smart LED TV : 8,999 रुपये में मिल रहा 32 inch Smart LED TV, एंटरटेनमेंट में फीचर्स लगा देंगे चार चांद

News Aroma Media
2 Min Read

32 inch Smart LED TV : आजकल Smart Tv तो हर किसी के घर में होती है लेकिन हर कोई अपने आप को समय के साथ साथ अपडेट करने में लगा हुआ है। पुराने TV को रिप्लेस कर लोग नए TV खरीदने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं।

अगर आप भी 32 इंच वाला Android Tv खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

Flipkart पर 32 इंच वाला Yuwa 32 inch HD Ready LED Smart TV 9 हजार से भी कम कीमत पर उपलब्ध है।

Smart LED TV : 8,999 रुपये में मिल रहा 32 inch Smart LED TV, एंटरटेनमेंट में फीचर्स लगा देंगे चार चांद

आइए जानते हैं टीवी के फीचर्स और खासियत के बारे में…

- Advertisement -
sikkim-ad

32 inch Smart LED TV : फीचर्स

सपोर्टेड ऐप्स की बात करें तो ये 32 इंच वाला टीवी मॉडल यूट्यूब के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar तीनों ही ऐप्स को सपोर्ट करता है। बता दें कि आईपीएस ग्रेड पैनल डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल सपोर्ट मिलता है।

Smart LED TV : 8,999 रुपये में मिल रहा 32 inch Smart LED TV, एंटरटेनमेंट में फीचर्स लगा देंगे चार चांद

32 inch Smart LED TV : Display

डिस्प्ले की बात करें तो इस टीवी मॉडल में 32 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1366*768 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। साउंड आउटपुट की बात करें तो इस मॉडल में 10 वॉट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।

Smart LED TV : 8,999 रुपये में मिल रहा 32 inch Smart LED TV, एंटरटेनमेंट में फीचर्स लगा देंगे चार चांद

32 inch Smart LED TV : Connectivity

Connectivity के लिए सेट-टॉप बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट, गेमिंग कंसोल, ब्लू रे प्लेयर, 2 यूएसबी पोर्ट्स, 1 हेडफोन जैक दिया गया है। ग्राहकों के लिए 512MB रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये टीवी मॉडल एंड्रॉयड टीवी 9.0 ओएस पर काम करता है।

Smart LED TV : 8,999 रुपये में मिल रहा 32 inch Smart LED TV, एंटरटेनमेंट में फीचर्स लगा देंगे चार चांद

32 inch Smart LED TV : कीमत

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart पर इस टीवी मॉडल को 50 प्रतिशत की छूट यानी ये टीवी आधी कीमत पर डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Share This Article