Flipkart Big Billion Days Sale : Flipkart पर अगले सप्ताह Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है, इस सेल के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी Brand Ambassador बनाया गया है।
इस SALE के लिए किए गए एक विज्ञापन को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के खिलाफ नाराजगी जताई गई है।
यूजर्स ने की आलोचना
इस सेल के लिए किए गए एक विज्ञापन को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ नाराजगी जताई है और उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर भी इस विज्ञापन की कई Users आलोचना कर रहे हैं।
विज्ञापन में झूठा दावा
CAIT ने Flipkart के विज्ञापन में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शॉपिंग प्लेटफॉर्म और अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (Central Consumer Protection Authority) से शिकायत की है।
ट्रेडर्स का कहना है कि Flipkart की ओर से एक भ्रामक विज्ञापन दिखाया जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन गलत दावे के साथ ऑफलाइन ट्रेडर्स को नीचा दिखा रहे हैं।
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि कुछ डील्स ग्राहकों को केवल Flipkart पर मिलेंगी और Offline दुकानों में नहीं मिल सकतीं।
फ्लिपकार्ट पर लग सकता है जुर्माना
CAIT नेशनल प्रेसिडेंट BC भारतीय और सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल (General Praveen Khandelwal) ने कहा है कि Flipkart पर इस तरह का भ्रामक विज्ञापन दिखाने और इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की मदद लेने के लिए बड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
दोनों ने माना कि इस तरह के विज्ञापन का देशभर में छोटे दुकानकारों पर असर पड़ेगा और उन्हें होने वाली कमाई भी इसके चलते प्रभावित हो सकती है।
किस विज्ञापन को लेकर हुआ विवाद
Flipkart अपनी Big Billion Days Sale को लंबे वक्त से टीज कर रहा था और इसके विज्ञापन भी अलग-अलग माध्यमों से दिखाए जा रहे हैं। ढेरों विज्ञापनों में से एक में अमिताभ बच्चन SALE के दौरान मिलने वाली Deals को लेकर कहते हैं, ‘ये दुकान पर नहीं मिलने वाला’।
इस दावे को लेकर कहा जा रहा है कि यह ऑफलाइन मार्केट (Offline Market) में दुकानदारों को नीचा दिखाता है जबकि उनकी ओर से भी बेहतरीन Discounts और Offers दिए जा रहे हैं।