उठाइए फ्लिपकार्ट के इस मेगा सेल ऑफर का बेनिफिट, सस्ते में 5G स्मार्टफोंस…

गर आप भी काफी समय से एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। खास बात यह है कि ये सभी फोन्स 5G के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस भी ऑफर करते हैं।

News Aroma Media
3 Min Read

Grand Sale Offer : ई-कॉमर्स दिग्गज  Flipkart फिर एक बार सेल ऑफर्स के साथ वापस आ गया है। कंपनी प्लेटफार्म पर Month End Mobile Fest लेकर आई है जिसमें Redmi से लेकर Samsung तक कई स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप भी काफी समय से एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। खास बात यह है कि ये सभी फोन्स 5G के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस भी ऑफर करते हैं। आइये सभी मोबाइल डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

REDMI 12 5G

Flipkart Month End Mobile Fest में REDMI 12 5G काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन पर कंपनी 22% का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 8 GB RAM, 256 GB ROM 6.79 इंच का डिस्प्ले और 50MP का Rear कैमरा मिलता है। फोन 5000 mAh की बैटरी से लैस है।

Flipkart Month-End Mobiles Fest Sale

Vivo T2x 5G

Flipkart Sale  में vivo T2x 5G भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन को आप 28% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन 8GB RAM, 128GB ROM और 6.58 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो फोन 50MP + 2MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें एक Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है।

Vivo T2x 5G

- Advertisement -
sikkim-ad

SAMSUNG Galaxy F14 5G

यह फोन भी सेल ऑफर के बाद सिर्फ 9,990 रुपये में मिल रहा है। सैमसंग एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 4 GB RAM,128GB ROM और 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले भी मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में RAM भले ही कम है लेकिन इसमें आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Galaxy F14 5G

Realme 11x 5G

इसके अलावा आप 15 हजार से कम में सेल के दौरान realme 11x 5G को भी खरीद सकते हैं। फोन को 11% ऑफ के बाद आप इसे 14,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। स्मार्टफोन 6 GB RAM, 128 GB ROM और 6.72 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP + 2MP रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Share This Article