नई दिल्ली: ऑनलाइन सामान बेचने वाली देश की बड़ी कंपनियों में (Big online Shopping App) शुमार Realme इस समय ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर (Offer) दे रही है।
त्योहारी सीजन में कई सामान पर तो कंपनी भारी भरकम छूट भी दे रही है। इसमें Smartphone से (Smartphone) लेकर अन्य सामान भी शामिल हैं। कंपनी Realme C33 पर भारी छूट दे रही है। इसकी कीमत इतनी कम है कि आप एक झटके में इसे खरीद सकते हैं।
गलती का खामियाजा
ऑनलाइन सामान बेचने वाली देश की बड़ी कंपनियों में शुमार (Big online Shopping App) Flipkart की एक छोटी सी चूक ग्राहकों के लिए बड़े लाभ का कारण बन गई है।
यह लाभ ग्राहकों को रियलमी सी-33 पर मिल रहा है। Realme C33 (Realme C33 32 GB) (3 GB RAM) को आप Flipkart से खरीद सकते हैं।
इस फोन की MRP 11,999 रुपए है और आप इसे 25% Discount के साथ 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई Bank Offer भी मिल रहे हैं।
HDFC Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर आपको 10% का Discount अलग से मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 5 हजार रुपए की शॉपिंग करना जरूरी है। यहां से ख़रीदे
Exchange Offer भी कराया जा रहा उपलब्ध
Exchnge Offer के तहत भी आप फोन पर Discount हासिल कर सकते हैं। पुराना फोन अगर आप Flipkart को वापस करते हो तो आपको 8,450 रुपए की छूट मिल सकती है।
लेकिन इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर में (Exchnge Offer) पुराने फोन की कीमत पूरी मिल जाती है तो आप इस फोन को महज 550 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस फोन की 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
Accessories की वारंटी 6 महीने की दी जा रही है। अगर आप आज इसे Order करते हैं तो ये 10 अक्टूबर तक आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
Display भी है जबरदस्त, कैमरे भी बेहतर
Realme C33 में 6.5 inch HD+ Display मिलता है। फोन में आपको डुअल रियर कैमरा दिया जाता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलता है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है।
इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाती है। यानी बैटरी बैकअप को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इस फोन में Unisoc T612 Processor दिया जाता है।
ऐसे में आप जल्दी से जल्दी से इस फोन को खरीदकर बड़ा लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इतने कम कीमत पर (Low Price) कोई भी फोन आपको नहीं मिलने वाला है।