OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर छूट, S1 X मॉडल्स पर 7,000 से 10,000 रुपये तक की बचत

News Update
3 Min Read

OLA Electric Scooters: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart की Big Billion Days Sale में अब टू-व्हीलर Scooters and Bikes पर भी भारी छूट मिलने लगी है।

देश की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की Hero Super Splendor Plus के बाद अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक का नाम भी जुड़ गया है। OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooters) पर इस सेल के दौरान बंपर Discount भी मिल रहा है ‌

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर छूट, S1 X मॉडल्स पर 7,000 से 10,000 रुपये तक की बचत - Bumper discount on Ola electric scooters, savings of Rs 7,000 to Rs 10,000 on S1

7,000 रुपये की छूट

हालांकि, जुलाई से अगस्त के बीच वैश्विक और भारतीय EV बिक्री में 25% की गिरावट आई थी, Ola Electric ने अगस्त में 12,636 यूनिट्स बेचकर बाज़ार में 27% हिस्सेदारी बनाए रखी।

Flipkart Sale के तहत OLA के सबसे किफायती मॉडल S1 X (2 kWh) पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर छूट, S1 X मॉडल्स पर 7,000 से 10,000 रुपये तक की बचत - Bumper discount on Ola electric scooters, savings of Rs 7,000 to Rs 10,000 on S1

S1 X (2 kWh)

यदि आप Two-Wheeler EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह Sale आपके लिए एक शानदार मौका है।

एंट्री-लेवल S1 X (2 kWh) मॉडल की कीमत अब 67,999 रुपये है, जो OLA की वेबसाइट पर 74,999 रुपये से 7,000 रुपये कम है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर छूट, S1 X मॉडल्स पर 7,000 से 10,000 रुपये तक की बचत - Bumper discount on Ola electric scooters, savings of Rs 7,000 to Rs 10,000 on S1

S1 X (3 kWh)

मिड-लेवल S1 X (3 kWh) की कीमत 87,999 रुपये है, लेकिन Flipkart इसे 77,999 रुपये में पेश कर रहा है, यानी 10,000 रुपये की छूट।

वहीं, टॉप वेरिएंट S1 X (4 kWh) की कीमत 101,399 रुपये है, लेकिन छूट के साथ यह Flipkart पर 94,999 रुपये में मिल रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर छूट, S1 X मॉडल्स पर 7,000 से 10,000 रुपये तक की बचत - Bumper discount on Ola electric scooters, savings of Rs 7,000 to Rs 10,000 on S1

इसके अलावा, Flipkart Axis Bank और प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर 5% अतिरिक्त छूट भी दे रहा है।

ओला S1 X (2 kWh) वेरिएंट में 6 kW की पीक पावर, 95 किमी की रेंज और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है, और बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।

3 kWh मॉडल 151 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड देता है, जबकि 4 kWh मॉडल की रेंज 193 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। तीनों वेरिएंट में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे तीन राइडिंग मोड्स (Riding Modes) मिलते हैं।

Share This Article