लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह…

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है, हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जा रहा है

News Aroma Media
4 Min Read

Jetson One Flying Electric Car : Market में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) पेश किए जा रहे हैं।

इसी बीच स्वीडन की एक कंपनी की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार (Flying Electric Car) को Offer किया जा रहा है।

कंपनी की आधिकारिक Website पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से Flying Electric Car को Offer किया जा रहा है। साथ ही किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है और इसमें क्या-क्या खूबियां दी जा रही हैं।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

- Advertisement -
sikkim-ad

जेटसन वन ने पेश की फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार

अभी तक कुछ कंपनियों की ओर से फ्लाइंग कार के Prototype को ही दिखाया गया है। लेकिन स्वीडन की एक कंपनी जेटसन वन (Company Jetson One) की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार (Flying Electric Car) को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कंपनी की आधिकारिक Website पर इसे Book करवाया जा सकता है।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

जानिए फ्लाइंग कार की कीमत

कंपनी की आधिकारिक Website पर इसके लिए बुकिंग शुरू है। साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी कंपनी ने Website पर दी है।

कंपनी की ओर से Flying Car के लिए कीमत 98 हजार डॉलर तय की गई है जो भारतीय मुद्रा में करीब 80 लाख रुपये होती है। कार को Book करवाने के लिए आठ हजार डॉलर यानि कि करीब 6.5 लाख रुपये देने होंगे।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

इलेक्ट्रिक कार को किया गया है ड्रोन की तरह डिजाइन

कंपनी की ओर से इसे एक ड्रोन की तरह डिजाइन किया गया है। जिसे देखने पर हैलीकॉप्टर और ड्रोन (Helicopters and Drones) की खूबियों मिलती हैं।

यह एक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग व्हीकल (Vertical Takeoff and Landing Vehicle) है। जिसके लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं होती। इसे एक ही जगह से आसानी से उड़ाया या लैंड करवाया जा सकता है।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत

कंपनी ने इसे सिर्फ एक व्यक्ति के लिए Design किया है। ऐसे में इसकी कुल लंबाई 2480 MM , चौड़ाई 1500 MM, ऊंचाई 1030 MM रखी गई है।

इसे अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) के अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक ही बनाया गया है जिसके कारण इसे चलाने के लिए अमेरिका में किसी भी तरह के Licenseकी जरूरत नहीं होगी।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

मात्र 86 किलोग्राम का है यह इलेक्ट्रिक कार

जेटसन की ओर से Offer की जा रही फ्लाइंग कार को Aluminum and Carbon Fiber से बनाया गया है। जिससे इसका वजन कम रखने में मदद मिली है। इसके साथ ही इसमें आठ ताकतवर इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) का इस्तेमाल किया गया है।

कार के वजन को सिर्फ 86 किलोग्राम तक रखा गया है। इसमें हाई डिस्चार्ज लिथियम-ऑयन बैटरी (High Discharge Lithium-Ion Battery) का उपयोग किया गया है।

लॉन्च हुई फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में ला सकते हैं घर, ड्रोन की तरह...-Flying electric car launched, can be brought home cheaply, like a drone...

 

जिसके साथ हाई पावर आउटपुट इलेक्ट्रिक ब्रशलैस आउटरनर मोटर (High Power Output Electric Brushless Outrunner Motor) दी गई है जो 88 kW की पावर जनरेट करती है। इससे कार को 20 मिनट तक 102 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ उड़ाया जा सकता है।

Share This Article