नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) में छाए घने कोहरे ने ट्रेनों (Trains) का परिचालन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बेहद कम दृश्यता के कारण रेलवे (Railway) ने लगभग 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही 23 ट्रेनों का रूट बदलाते हुए 39 के समय में परिवर्तन किया गया है।
हिमाचल एक्सप्रेस 01 घंटा 52 मिनट की देरी से चल रही
कोहरे के कारण आज बहुत-सी गाड़ियां घंटों देरी से चल रही है।
इनमें 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamil Nadu Express) 08 घंटे 47 मिनट, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 06 घंटे 32 मिनट, 14013 सुल्तानपुर दिल्ली एक्सप्रेस 03 घंटे 41 मिनट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 02 घंटे 33 मिनट, 12155 भोपाल एक्सप्रेस 02 घंटे 56 मिनट, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस (Shiv Ganga Express) 05 घंटे 33 मिनट, 12014 अमृतसर शताब्दी 01 घंटा 03 मिनट, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 05 घंटे 24 मिनट, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 07 घंटे 28 मिनट, 12138 पंजाब मेल 03 घंटे 11 मिनट, 12302 कोलकाता राजधानी 11 घंटे 21 मिनट, 15013 रानीखेत एक्सप्रेस 01 घंटा 21 मिनट, 12414 जम्मू-अजमेर एक्सप्रेस 02 घंटे 32 मिनट, 14553 हिमाचल एक्सप्रेस 01 घंटा 52 मिनट की देरी से चल रही हैं।