Fogging and anti-larva spraying : बारिश के मौसम में मच्छर का प्रकोप को कम करने के लिए जमशेदपुर जिले के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सभी नालियों को साफ कराया जाएगा साथ ही fogging and anti लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर मच्छर से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में माइक से उद्घघोषणा करने की भी योजना है।
विशेष पदाधिकारी एम बानरा ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित 22 वार्डो के लिए कर्मचारियों की कई टीमों का गठन हुआ है, जो प्रतिदिन कचरा उठाव का जायजा लेने के साथ फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव की निगरानी करेंगे।