Get Glowing Skin With Besan : चेहरे की निखरी हुई रंगत और Glow तो सभी को पसंद होता है और इसके लिए लोग घरेलू नुस्खों पर काफी भरोसा करते हैं।
पुराने समय से लोग त्वचा को निखारने के लिए बेसन (Besan) का इस्तेमाल करते हैं। बेसन से रंगत निखारने, चेहरे पर बेसन का फेसपैक लगाने और बॉडी की त्वचा के लिए उबटन भी बनाया जाता है।
इसके कई फायदे होते भी हैं और अमूमन इससे कोई Side Effect नहीं होता है, लेकिन अगर कुछ बातों को ध्यान में न रखा जाए तो बेसन लगाने से भी हमारे त्वचा को नुकसान हो सकता है।
अपनी स्किन टाइप पर रखें खास ख्याल
अगर आप चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो अपनी स्किन के टाइप का खास ध्यान रखें, जैसे आपकी त्वचा रूखी है या फिर तैलीय, या मिश्रित।
जिन लोगों की त्वचा रूखी रहती हो उन्हें बेसन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, नहीं तो चेहरे पर रूखापन और बढ़ सकता है, इसके लिए बेसन में दही या दूध मिलाकर लगाएं ताकि त्वचा मॉश्चराइज भी हो जाए। इसी तरह से मिश्रित त्वचा हो तो बेसन में दही मिलाकर लगाना सही रहता है।
बेसन के साथ भूलकर भी ना मिले ये चीज़
आजकल सोशल मीडिया पर कई DIY स्किन हैक्स वायरल होते रहते हैं। चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसमें बेकिंग सोडा गलती से भी न मिलाएं।
इसके अलावा जिनकी स्किन ड्राई है वह मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के साथ बेसन लगाने से बचें। इसके अलावा बेसन और नींबू मिलाकर लगा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
टाइमिंग के रखें खास ख्याल
चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाने के बाद Timing का खास ध्यान रखना चाहिए। बेसन का Face Pack सूखने के लिए 10 से 15 मिनट काफी होते हैं।
70 से 80 प्रतिशत फेस पैक सूखने पर ही चेहरा पानी से धो दें। ज्यादा देर बेसन को चेहरे पर लगाए रखने से त्वचा पर रूखापन हो सकता है। यह भी ध्यान रखें कि ये फैस पैक हफ्ते में दो बार लगाना काफी रहता है।
फेस पैक लगाने के बाद करें ये काम
अगर आपने बेसन या फिर किसी भी तरह का ऐसा फेसपैक लगाया है जो त्वचा में Dryness बढ़ा सकता है तो खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा साफ करने के बाद कोई अच्छा मॉश्चराइजर (Moisturizer) जरूर लगाएं। इस तरह से कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर आप बेसन को त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।