नीम करौली बाबा का अपनाएं ये सिद्धांत, कभी नहीं होगी कामयाबी और धन-दौलत की कमी!

नीम करौली बाबा (Neem Karauli Baba) के अनुसार व्यक्ति केवल धन कमाकर अमीर नहीं बनता है, बल्कि उसका चरित्र, अच्छे कर्म और ईश्वर के प्रति आस्था ही उसे असल धनवान (Wealthy) बनाती

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: नीम करौली बाबा (Neem Karauli Baba) को हनुमान जी (Hanuman Ji) का अवतार माना जाता है। देश-दुनिया में नीम करौली बाबा के अनुयायी फैले हुए हैं।

उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित कैंची धाम में दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं। माना जाता है कि नीम करौली बाबा के दर पर जो भी आया कभी खाली हाथ नहीं गया। बाबा के आशीर्वाद (Blessings) से लोगों का जीवन संवर जाता है।

व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती

उन्हे खूब धन-दौलत, कामयाबी, यश मिलता है। नीम करौली बाबा की बताई बातों में गजब की ताकत है, जो व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हैं।

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और स्टींव जॉब्स (Steve Jobs) जैसे दुनिया के सफलतम लोगों ने नीम करौली बाबा के आश्रम में कई दिनों तक रहकर आत्म चिंतन किया है।

नीम करौली बाबा का अपनाएं ये सिद्धांत, कभी नहीं होगी कामयाबी और धन-दौलत की कमी!- Follow this principle of Neem Karauli Baba, there will never be lack of success and wealth!

- Advertisement -
sikkim-ad

ये है नीम करौली बाबा के नियम, बन जाएंगे अमीर

नीम करौली बाबा ने धनवान बनने के कई उपाय बताए हैं जो बेहद कारगर (Extremely Effective) साबित हुए हैं।

यदि बाबा के बताए ये सिद्धांत अपने जीवन में उतार लिए जाएं तो आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।

नीम करौली बाबा का अपनाएं ये सिद्धांत, कभी नहीं होगी कामयाबी और धन-दौलत की कमी!- Follow this principle of Neem Karauli Baba, there will never be lack of success and wealth!

करें ये उपाय

नीम करौली बाबा के अनुसार अमीर बने रहने के लिए जरूरी है कि जीवन (Life) में धन का प्रवाह बना रहे। यानी कि धन कमा रहे हैं तो उसे खर्च ही करें।

केवल धन जमा करने में जुटे रहने वाले लोग अमीर होकर भी गरीबों जैसा जीवन बिताते हैं और उनका धन भी नष्टा हो जाता है। लिहाजा धनार्जन (Earning Money) के साथ धन की उपयोगिता का ज्ञान होना भी जरूरी है।

नीम करौली बाबा का अपनाएं ये सिद्धांत, कभी नहीं होगी कामयाबी और धन-दौलत की कमी!- Follow this principle of Neem Karauli Baba, there will never be lack of success and wealth!

धन का करें सही उपयोग

Neem Karauli Baba कहते हैं कि केवल धन कमाने से व्यक्ति अमीर नहीं बन जाता है, उसे धन का सही उपयोग करना भी आना चाहिए। धन का सही उपयोग उसे गरीब-जरूरतमंदों (Poor-Needy) की मदद करने में खर्च करना है।

जो व्यक्ति असहाय लोगों की मदद करता है, भगवान उसको अपार धन और सुख देता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

इन चीजों को अपनाएं

नीम करौली बाबा (Neem Karauli Baba) के अनुसार व्यक्ति केवल धन कमाकर अमीर नहीं बनता है, बल्कि उसका चरित्र, अच्छे कर्म और ईश्वर के प्रति आस्था ही उसे असल धनवान (Wealthy) बनाती है।

जिस व्यक्ति के पास ये तीनों चीजों हों, वह धन की चिंता नहीं करता है, क्योंकि धन उसके पास अपनेआप आ जाता है।

TAGGED:
Share This Article