रेलवे स्टेशन पर खाना हुआ महंगा, नई रेट लिस्ट जारी

News Aroma Media
2 Min Read

भोपाल: रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा बुधवार को खानपान इकाइयों पर लागू रेट लिस्ट (Catering Rate list) को वर्तमान बाजार दरों के आधार पर समीक्षा कर इसे संशोधित किया गया है, जिससे रेल यात्रियों को स्टेशनों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

आपको बता दें कि वर्तमान दरें वर्ष -2012 से लागू थी एवं वर्तमान परिस्थितियों में काफी अंतर आ जाने से पिछले काफी समय से इसके Revision की मांग की जा रही थी ।

मुख्यालय द्वारा स्थानीय स्वाद एवं जायका को ध्यान में रखते हुये दरों की समीक्षा की गयी है जिसमें क्षेत्र विशेष के लोकप्रिय व्यजनों (Popular Dishes) को रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। कुछ लोकप्रिय खाद्य सामग्री के पुराने दरों एवं संशोधित दरों की ।

क्र. सामग्री का विवरण पुरानी दर संशोधित दर

1 समोसा दो नग 50 ग्राम प्रत्येक 16 20

2 ब्रेड आमलेट ( दो अंडे का) 22 40

- Advertisement -
sikkim-ad

3 अंडा बिरयानी ( 200 ग्राम) 48 50

4 छोले चावल (150 छोले, 200 चावल) 30 40

5 ढोकला 100 ग्राम 15 25

6 ब्रेड पकोडा 80 ग्राम 22 30

7 इडली सांभर (दो इडली, 40 ग्राम सांभर) 12 25

8 मेदू बडा ( दो 30 ग्राम, 40 ग्राम चटनी) 16 30

9 छोला पूडी (6 पूडी वजन 25 ग्राम प्रत्येक एवं 120 ग्राम छोला) 28 40

10 आलू बडा दो नग 50 ग्राम प्रत्येक 12 20

Share This Article