पलामू में पान गुटखा बेचने के आरोप में फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शुक्रवार को हुसैनाबाद के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री की भी जांच की।

जांच के दौरान छह दुकानदारों को पान मसाला की बिक्री करते पाया गया।

दुकानदारों से जब्त पान मसाला को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

फूड इंस्पेक्टर ने हुसैनाबाद जेपी चौक के रामजी कुमार, हैदरनगर रोड के अमरेंद्र कुमार चौधरी, थाना मोड़ के दशरथ चौधरी, हैदरनगर मोड़ के अकबर एवं अरुण जायसवाल सहित नहर मोड़ के पिंटू गुप्ता को पान गुटखा बेचने के आरोप में नोटिस जारी किया और उन पर दो सौ रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही प्रतिबंधित पान गुटखा न बेचने की सलाह दी।

इसके अलावा सभी दुकानदारों से 24 घण्टों में स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है।

Share This Article