पेरिस: पहले हाफ में किए गए दो गोल के दम पर फिनलैंड ने एक दोस्ताना मैच में विश्व चैम्पियन फ्रांस को 2-0 से हरा दिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में फीफा रैंकिंग में 55वें स्थान पर काबिज फिनलैंड के लिए मार्कस फोरस ने 28वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम का खाता खोल दिया।
इसके तीन मिनट बाद ही अपना पदार्पण मैच खेल रहे सिमोनपोइका वलाकारी ने गोल करके फिनलैंड को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।
मेबजान फ्रांस की टीम इस मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड के पॉल पोग्बा, एवर्टन के लुकास डिगने और चेल्सी के ओलीवर गिरोड के साथ उतरी थी, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। फिनलैंड की पिछले तीन मुकाबलों में यह तीसरी जीत है।
अन्य दोस्ताना मुकाबलों में ग्रीस ने साइप्रस को 2-1 से, अल्बानिया ने कोसोवो को 2-1 से, रोमानिया ने बेलारूस को 5-3 से, लातविया ने सेम मरिनो को 3-0 से, बुल्गारिया ने गिबराल्टर को 3-0 से मात दी।