Footpath Vendors Demonstrated Strongly: शहर के लूबी सर्कुलर रोड (Lubi Circular Road) स्थित SSLNT महिला महाविद्यालय के आसपास फुटपाथ पर ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को Dhanbad नगर निगम के द्वारा हटाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले फुटपाथ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।
फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि दुकानदारों को हटाए जाने पर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि SSLNT कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि जब इस मामले में कॉलेज के प्राचार्या से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने गरीब फुटपाथ दुकानदारों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। अब आखिर वर्षो से व्यवसाय कर रहे ये गरीब दुकानदार जाएं तो कहा जाएं।