सूबे में पहली बार सरकारी हाईस्कूलों और प्लस टू स्कूलों में क्लर्कों की होगी नियुक्ति

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य बनने के बाद पहली बार सरकारी हाईस्कूलों और प्लस टू स्कूलों में क्लर्कों (लिपिकों) की नियुक्ति होगी।

शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी सहायकों की बहाली होगी।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में कवायद शुरू कर दी है।

विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र लिख कर शिक्षा कार्यालयों और स्कूलों के ग्रेड- 3 संवर्ग की रिक्तियों की सूचना 30 जनवरी तक मांगी है।

हाईस्कूलों में कम से कम एक और प्लस टू स्कूलों में कम से कम दो लिपिकों का पद होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई ऐसे हाई स्कूल हैं, जहां कोई लिपिक नहीं है।

कई जगह अनुकंपा के आधार पर नियुक्त लोग लिपिक का काम देख रहे हैं।

विभागीय सचिव ने आरक्षण रोस्टर का अनुपालन कराकर विभाग को 30 जनवरी तक सूचनाएं भेजने का निर्देश दिए हैं।

Share This Article