लातेहार में विधवा के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता के आवेदन पर चंदवा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल तेज कर दी है।

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विधवा (Widow) के साथ जबरन दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने का मामला सामने आया है।

मामले को लेकर पीड़िता ने चंदवा थाना (Chandwa Police Station) में लिखित आवेदन (Written Application) देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़िता ने गांव के ही जयनाथ पासवान, पिता स्व. लखनू पासवान पर जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद से फरार है आरोपी

आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार को जब वह घर में अकेली थी, इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुस गया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया।

जिसके बाद शोर मचाने पर वह भाग निकला। पीड़िता के आवेदन पर चंदवा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल तेज कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।

Share This Article