Ford in Indian Market: कार प्रीमियम के लिए नई खुशखबरी। अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड (Ford) भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी कर रही है।
अमेरिकी कार कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार मस्टैंग मैक-ई का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक कार सीधे आयात करके बेचेगी। इसके अलावा Ford Next Generation Endeavor के डिजाइन पेटेंट के लिए भी अप्लाई कर चुकी है।
फोर्ड ने भारत छोड़ने का फैसला क्यों किया था?
फोर्ड की Mustang Mach-E फिलहाल 4 मॉडल्स-Select, Premium, GT और California Route 1 के साथ अमेरिका में बिक रही है। ये मॉडल्स भी 2 ट्रिम्स में उपलब्ध हैं-Rear wheel drive और 4 wheel drive।
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट (रियर व्हील ड्राइव) में 72 किलोवॉट की बैटरी है जो 470 KM की सर्टिफाइड रेंज देती है। ये वेरिएंट 262 BHP पावर और 430 एनएम टॉर्क पैदा करती है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 70 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
सितंबर 2021 में कम बिक्री के कारण फोर्ड ने भारत छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद कंपनी ने गुजरात और चेन्नई स्थित मेन्युफैक्चरिंग प्लांट बेचने की घोषणा भी की थी।
गुजरात प्लांट को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया, लेकिन फोर्ड ने चेन्नई प्लांट बेचने का इरादा छोड़ दिया। मतलब साफ है कि कंपनी भारत में अपने कारें बनाएगी।