नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को भारतीय पकवान परोसे जाएंगे।
कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक कई तमाम हस्तियां शामिल होने भारत आ रहीं हैं। विदेशी मेहमानों के सामने भारत की विविधता और संस्कृति की झलक मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार G-20 समिट के लिए मीडिया डेलीगेशन में तकरीबन साढ़े तीन हजार लोग होंगे। सभी के लिए प्रगति मैदान में ही खाने का इंतजाम किया गया है।
मेनू कार्ड में श्रीअन्न की छाप
गौरतलब है कि साल 2023 को भारत की ही पहल पर मिलेट्स ईयर के तौर पर पूरी दुनिया सेलीब्रेट कर रही है। इस बार जी 20 समिट के मेन्युकार्ड में भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस ‘श्रीअन्न’ की छाप दिखने जा रही है।
समिट में आने वाले सभी मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा। सभी के लिए खास तरह की मिलेट्स थाली तैयार की गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो खाने के मैन्यू में 100 से भी ज्यादा पकवान शामिल होंगे। जिसमें कई पकवान तो बाजरा, रागी, ज्वार और तिल आदि मोटे अनाज से बने होंगे।
इस मैन्यू में स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक सबकुछ मिलेट्स यानी मोटे अनाज से ही तैयार किया जा रहा है।
सभी राज्यों के पकवानों को किया जाएगा शामिल
पकवानों की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, बिहार का लिट्टी-चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, उत्तपम और इडली, बंगाली रसगुल्ले, दक्षिण भारत का मसाला डोसा, जलेबी जैसी कई खास डिशेज और मिठाइयों खास तौर पर परोसा जाएगा।
इन पकवानों में भारत के अलग-अलग राज्य की खासियत दिखाई देती है। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने विदेशी मेहमानों को देसी स्ट्रीट फूड का स्वाद भी जरूर चखाएंगे।
स्ट्रीट फूड की लिस्ट में गोलगप्पे, दही भल्ले, समोसे, भेलपुरी, वड़ा पाव और चटपटी चाट को भी शामिल किया जाएगा।