गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बिहार जा रही लाखों की विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। बताया गया कि हजारीबाग में लोड हुई अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार भेजा जा रहा था।
एसपी अमित रेणु को इस बात की जानकारी मिली इसके बाद झारखंड-बिहार सीमा से सटे लोकाय नयनपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब हजारीबाग में लोड किया गया था।थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच शुरू की गई।
इसी दौरान जमनीजोर पुल के पास वाहन को पकड़ा गया। हालांकि, इस दौरान वाहन की पासिंग करवा रहे दो बाइक सवार भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पायेगा की शराब की तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस को यह सफलता बिहार बॉर्डर से पहले ही मिली।जिस वाहन को पकड़ा गया है उस पर 87 पेटी विदेशी शराब लदी थी।
आशंका जताई जा रही है कि होली में इस शराब को खपत करने की योजना थी। पकड़े गये लोगों के नाम विकास कुमार और बंसत कुमार हैै,जिनसे पुलिस पूछ ताछ कर रही है।