बोकारो : हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia Islampur Express Train) संख्या 18624 से एक लाख से अधिक रुपए की शराब (Wine) बरामद की गई है।
RPF बोकारो की टीम ने सघन तलाशी अभियान के दौरान ट्रेन से 214 विदेशी शराब (Foreign liquor) की बोतलें बरामद की है साथ ही शराब लेकर जा रहे पांच रेल यात्रियों को भी गिरफ्तार किया है।
रांची और बोकारो के RPF ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की। बरामद शराब की कुल कीमत 1 लाख 14 हजार 500 रुपए आंकी गई है।
ट्रेन की घेराबंदी कर की शराब बरामद
बोकारो के RPF इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त ट्रेन में RPF के जमादार एसके सिंह अपनी टीम के साथ एस्कॉर्ट (Escort) में थे। तभी उनकी नजर संदिग्ध हालत में बैठे कुछ यात्रियों पर पड़ी।
जहां एक ट्राली बैग समेत पांच अन्य बैग रखे हुए थे। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमे विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब मिले।
जिसकी सूचना एस्कॉर्ट पार्टी ने बोकारो आरपीएफ को दी। जिसके बाद बोकारो में दस बजे के करीब Train की घेराबंदी कर शराब बरामद किया गया। साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
इन ब्रांड के शराब किए गए बरामद
इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्करों में सारण बिहार का शैलेंद्र कुमार मिश्र, फतुहा निवासी रोहित कुमार, पटना का अमरजीत कुमार, निलेश कुमार, भोजपुर के ताराढी का गोलू सिंह शामिल हैं।
इन तस्करों के पास से रॉयल स्टेज के 110 बोतलें, बोकार्डी ब्लैक 3 बोतल, मैजिक मोमेंट 3 बोतल, बोकार्डी प्लेन 3 बोतल, मैकडोवेल नंबर वन की 24 बोतलें, ओल्ड मंक की 15 बोतलें, आफिसर्स च्वाइस की 60 बोतलें विदेशी शराब (Foreign liquor) बरामद किए गए हैं।