बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ रहा था विदेशी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सबसे अहम बात कि इस मामले में 56 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। 56 विदेशियों में से 44 पाकिस्तान, सात ईरान, तीन अफगानिस्तान और दो Nigerian Citizen शामिल

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: एक विदेशी नागरिक (Foreign National) को सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ते हुए देखा गया। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए संदिग्ध नाइजीरियाई नागरिक (Nigerian National) को मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले जाया गया। अस्पताल में व्यक्ति का मेडिकल जांच किया जायेगा और फिर आगे की कार्रवाई होगी।

बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ रहा था विदेशी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार- Foreign man was running on the road without clothes, police arrested

पुलिस को देखते ही भागने लगा था युवक

बुधवार की शाम करीब 6 बजे सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक (Tulip Chowk) के पास सड़क के बीच नग्न अवस्था (Naked State) में एक व्यक्ति दौड़ता देखा गया, जिससे यातायात ठप (Traffic Jam) हो गया था।

पुलिस मौके पर पहुंची तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बादशाहपुर थाने (Badshahpur police station) के थाना प्रभारी निरीक्षक मदन लाल (Madan Lal) ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, “अगर उसकी मानसिक स्थिति स्थिर है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।”

बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ रहा था विदेशी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार- Foreign man was running on the road without clothes, police arrested

2022 में भी सामने आया था ऐसा मामला

कुछ ऐसा ही मामला पिछले साल नवंबर 2022 में भी सामने आया था। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में सड़क पर एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र करते देखा गया था और वह Naked State में बैठा हुआ था।

आग जलाकर उसमें कुछ सामग्री डालकर वो जादू-टोना कर रहा था। बता दें कि उसकी इस हरकत को देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया। इसके कारण करीब आधे घंटे तक Traffic Jam रहा था।

बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ रहा था विदेशी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार- Foreign man was running on the road without clothes, police arrested

अवैध कारोबार में शामिल 102 लोगों को पकड़ा गया

बता दें कि गुजरात सरकार (Government of Gujarat) ने मंगलवार को विधानसभा (Assembly) में बताया कि पिछले डेढ़ साल में राज्य पुलिस ने 5,300 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए और इसके अवैध कारोबार (Illegal Business) में शामिल 102 लोगों को पकड़ा गया।

सबसे अहम बात कि इस मामले में 56 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। 56 विदेशियों में से 44 पाकिस्तान, सात ईरान, तीन अफगानिस्तान और दो Nigerian Citizen शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article