भारतविदेश

मंत्री जयशंकर ने की अस्ताना में चीन के विदेशमंत्री से मुलाकात

अस्ताना में तीन जुलाई से शुरू शंघाई सहयोग संगठन की यह 24वीं बैठक है।

Foreign Minister S. Jai Shankar in China : भारत (india)के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कजाकिस्तान(Kazakhstan) की राजधानी अस्ताना में चीन (China)के विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की।

जयशंकर (Jaishankar ) अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization)के दो दिवसीय समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। विदेशमंत्री जयशंकर इस समिट में भारत(INDIA) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

अस्ताना में तीन जुलाई से शुरू शंघाई सहयोग संगठन की यह 24वीं बैठक है। इस संगठन में भारत, चीन, पाकिस्तान(Pakistan) और रूस(Rush) समेत नौ देश शामिल हैं।

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन,(Putin) चीन के राष्ट्रपति(President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) और पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ( Shahbaz Sharif) भी पहुंचे हैं।

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में बयान जारी कर बताया कि भारत का जोर सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय एकता और पर्यावरण सुरक्षा पर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker