नई दिल्ली: विदेश मंत्री S जयशंकर (S Jaishankar) ने नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में हुए विमान हादसे (Plane Crash) पर दुख जताया है। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे और दो चालक दल के सदस्य थे।
एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे (Plane Crash) के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
इन हेल्पलाइन नंबर पर किया जा सकता संपर्क
नेपाली दूतावास (Nepalese Embassy) ने हेल्पलाइन जारी की है। दूतावास की हेल्पलाइन- Kathmandu: दिवाकर शर्मा- 977-9851107021, पोखराः लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी- 977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है।
दूतावास का कहना है कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
बचाव कार्य जारी
उल्लेखनीय है कि येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान आज काठमांडू (Kathmandu) से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे (Pokhara Airport) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक इस फ्लाइट में 5 भारतीय सफर कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।