नेपाल में हुए विमान हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: विदेश मंत्री S जयशंकर (S Jaishankar) ने नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में हुए विमान हादसे (Plane Crash) पर दुख जताया है। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे और दो चालक दल के सदस्य थे।

एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे (Plane Crash) के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

नेपाल में हुए विमान हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख- Foreign Minister expressed grief over the plane crash in Nepal

इन हेल्पलाइन नंबर पर किया जा सकता संपर्क

नेपाली दूतावास (Nepalese Embassy) ने हेल्पलाइन जारी की है। दूतावास की हेल्पलाइन- Kathmandu: दिवाकर शर्मा- 977-9851107021, पोखराः लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी- 977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है।

दूतावास का कहना है कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

नेपाल में हुए विमान हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख- Foreign Minister expressed grief over the plane crash in Nepal

बचाव कार्य जारी

उल्लेखनीय है कि येती एयरलाइंस का ATR-72 विमान आज काठमांडू (Kathmandu) से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे (Pokhara Airport) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक इस फ्लाइट में 5 भारतीय सफर कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है।

Share This Article