माले: भारत (India) और मालदीव (Maldives) के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करते हुए भारत (India) के विदेश मंत्री S. जयशंकर (S. Jaishankar) ने मालदीव के हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hanimadhu International Airport) का भूमि पूजन किया।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohammed Solih) के साथ भूमिपूजन करने के बाद भारतीय विदेश मंत्री ने हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुनर्विकास परियोजना को भारत और मालदीव के संबंधों के लिए ऐतिहासिक पड़ाव बताया।
आधारभूत ढांचे और कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर फोकस
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की मालदीव के साथ साझेदारी, एक दूसरे के हितों की पूर्ति और कल्याण (Welfare) की इच्छा पर निर्भर हैं।
दोनों देशों की साझेदारी एक दूसरे की मदद से चुनौतियों का सामना करने के लिए है और यह बात हालिया कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान देखने को भी मिली है।
इस समय दुनिया का हर देश नए-नए गतिरोधों से प्रभावित है, ऐसे मुश्किल समय में परस्पर सहयोग और साझेदारी और भी अहम हो गई है।
उन्होंने कहा कि Maldives में बढ़ती भारतीय पर्यटकों की संख्या से पता चलता है कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हो रहे हैं।
मोदी सरकार में अब आधारभूत ढांचे और कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर फोकस किया जा रहा है।
परियोजना की पूरी जिम्मेदारी JMC को दी गई
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना काफी सुनियोजित तरीके से पर्याप्त अध्ययन के बाद शुरू की गयी है।
देश के माले क्षेत्र से अलग यह एक महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचा विकास परियोजना है। इस परियोजना के लिए वित्तपोषण एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया (Financing Exim Bank of India) ने किया है।
इस परियोजना को पूरी करने की जिम्मेदारी भारत की कंपनी JMC को दी गई है। राष्ट्रपति ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से मालदीव के उत्तरी क्षेत्र में भी आर्थिक प्रगति देखने को मिलेगी।