Irani President Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के पीछे कथित तौर पर इजरायली साजिश को लेकर अटकलें लग रही हैं।
लेकिन कई Reports में इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हादसे में उनका हाथ नहीं हैं। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद हादसे के बाद से X पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं कई लोग हादसे से जुड़ी कई तरह की थ्यौरी देने की कोशिश कर रहे थे।
कुछ लोगों ने कहा कि अंतरिक्ष आधारित लेजर हथियार से ईरानी राष्ट्रपति को निशाना बनाया गया। वहीं कुछ ने इस पूरे मामले को उत्तराधिकार से जुड़ा खेल बताया, जिसमें ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) का बेटा शामिल था।
हालांकि अभी तक हादसे का कारण खराब मौसम माना जा रहा है। इसके अलावा Helicopter का पुराना होना भी क्रैश की वजह हो सकता है। फिर भी ईरान के कटटर दुश्मन इजरायल को संदिग्ध माना जा रहा है।
खुद को जायोनी विरोधी बताने वाले यहूदी वैज्ञानिक बेंजामिन रुबिनस्टीन ने लिखा, हम जायोनी साजिश से इंकार नहीं कर सकते, पूरी जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी। सबसे पहले इजरायली साजिश का आरोप ईरान के एक Expert फोआद इजादी ने लगाया था।
उन्होंने दुर्घटना में गड़बड़ी का संकेत दिया था, जिसके बाद ऑनलाइन साजिश से जुड़ी थ्योरी आने लगी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति के Helicopter Pilot ने जानबूझकर क्रैश कर दिया था। वहीं अन्य लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, उनमें से दो क्रैश के बाद भाग क्यों गए।