Farewell Given to Iran’s late President Raisi by Name and Eyes : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान (Iran) के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बुधवार को तेहरान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
तेहरान (Tehran) में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया। इसके बाद अंतिम यात्रा तेहरान यूनिवर्सिटी से फ्रीडम स्क्वायर की ओर बढ़ी।
ज्ञात हो कि रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के एक पहाड़ी इलाके में इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
अयातुल्ला अली खामेनेई ने इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) की मौत पर देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जो शुक्रवार को समाप्त होगा।
समाचार एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार के अंतिम संस्कार समारोह में कई उच्च पदस्थ राजनीतिक और सैन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) को गुरुवार (23 मई) को उनके गृह नगर मशहाद में शिया इस्लाम के आठवें इमाम इमाम रजा की दरगाह के पास दफनाया जाएगा।