Pakistan’s Syed Mustafa on India’s moon landing Mission : पाकिस्तान नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) के मेंबर सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत के चंद्रमा लैंडिंग मिशन (Moon Landing Mission) का जिक्र करते हुए भारत की उपलब्धियों और कराची के खस्ता हालात को कंपेयर किया है।
भारत चांद पर, हमारे बच्चे गटर में ..मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) नेता सैयद ने नेशनल असेंबली में दिए एक भाषण में कहा कि जहां भारत चांद पर उतर रहा है, वहीं कराची खुले गटर में गिरकर बच्चों के मारे जाने की खबर बना रहा है।
असेंबली में भाषण देते हुए पाक सांसद ने आगे कहा, आज कराची में हालत ये है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं।
उसी स्क्रीन पर खबर आ रही है कि भारत चांद पर उतरा है और ठीक दो Seconds बाद खबर यह है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि कराची में 70 लाख और पाकिस्तान में 2.6 करोड़ से अधिक बच्चे हैं, जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। सैयद ने कहा कि वैसे तो कराची पाकिस्तान का राजस्व इंजन है, लेकिन अब उसे साफ पानी तक नसीब नहीं है।
पाक सांसद ने आगे कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पाकिस्तान में दो बंदरगाह चालू हैं और दोनों कराची में हैं। कराची पूरे पाकिस्तान, मध्य एशिया से लेकर अफगानिस्तान (Afghanistan) तक का प्रवेश द्वार हैं।
15 वर्षों से कराची को थोड़ा सा भी ताजा पानी नहीं मिल रहा है, यहां तक कि जो पानी आता है उसे भी टैंकर माफिया जमा कर लेते है और बेचने लगते हैं।
वहीं, दूसरी ओर पिछले साल अगस्त में भारत का चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित रूप से पहुंचने वाला देश का पहला अंतरिक्ष यान बन गया। भारत चंद्रमा (Moon) के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया। हमें उपलब्धियों से सीखना चाहिए।