काठमांडू: भारत के विदेश मामलों के सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला कि नेपाल दौरे पर जाने की संभावना है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय मामलों के विदेश सचिव की नेपाल दौरे पर जल्द ही औपचारिक घोषणा हो सकती है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के वरीय अधिकारी ने कहा हमें इस दौरे की सूचना दी गई है।
इस पर औपचारिक शासकीय सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तारीखों पर सहमति बनती है तो दोनों देश एक साथ औपचारिक रूप से घोषणा करेंगे।
अधिकारी ने आगे कहा कि हम लोग विभिन्न मुद्दों, जिनको इस दौरे के दौरान बातचीत में शामिल किया जा सकता है,के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक और सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नेपाल में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
नेपाल को कोविड-19 की वैक्सीन की सप्लाई की बात को भी, बातचीत के लिए तय किए गए एजेंडे में शामिल किया जा सकता है। वैक्सीन के अलावा विदेश सचिव के दौरे के दौरान कालापानी ,लिपुलेख और लिपियाधूरा पर भी बात हो सकती है, जिसे नेपाल अपना क्षेत्र कहता है।
कुछ दिनों पहले भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी नेपाल गए थे जहां उन्हें मानद जनरल की उपाधि प्रदान की गई थी।