जमशेदपुर : 31 मई को बोड़ाम के कुटीमकली गांव के पास के जंगल में एक पेड़ से लटकती प्रेमी युगल की डेड बॉडी (Dead Body of lover couple) मिली थी। आत्महत्या (Suicide) करने वाली लड़की का नाम कुनी बिरुआ (18) और लड़के का नाम निंदा सिंह (23) था।
डेड बॉडी (Dead Body) देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों 30 मई की रात आठ बजे से ही लापता थे।
पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया
पुलिस ने मामले में UD Case दर्ज किया है। लेकिन, Dead Body की फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) कराई जा रही है।