धनबाद : धनबाद के हाजरा क्लीनिक अग्निकांड (Hajra Clinic Fire) की जांच के लिए रविवार को फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सामान जब्त किये।
जब्त की गई सभी सामानों को लेकर टीम रांची के लिए रवाना हो गई है। वहीं जांच के संबंध में पूछे जाने पर टीम के सदस्यों ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि Report आने के बाद वह धनबाद के उपायुक्त को सौंपेंगे।
घटनास्थल से मिला घासलेट का डिब्बा
बता दें शुक्रवार की रात अग्निकांड (Fire Accident) में डॉक्टर दंपती समेत 5 लोगों की जान चली गई। घटना की जांच के लिए 29 जनवरी को रांची से 5 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल अस्पताल पहुंची थी।
टीम ने घटना का स्थान, आग लगने व उसकी भयावहता के बारे में कर्मियों से पूछताछ की। टीम ने पूरे एरिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Photography & Videography) की और अपने साथ ले गई। इसके अलावा घटनास्थल से एक घासलेट का डब्बा, बिजली का बोर्ड सहित कई सामान भी जब्त कर अपने साथ ले गई।