रांची: रांची (Ranchi) के बुंडू थाना क्षेत्र के हुमटा गांव से अवैध पत्थर (Illegal Stone) का परिचालन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है।
वन विभाग की टीम शुक्रवार को गश्ती पर थी। इसी दौरान टीम ने ट्रैक्टर पर लदे अवैध पत्थर को देखा। वन विभाग की टीम (Forest Department Team) को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया ।
प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन (Forester Avinash Lugun) ने बताया कि ट्रैक्टर पर कोई भी नंबर अंकित नहीं है। उन्होंने बताया कि अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।