हजारीबाग: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को वनरक्षी को चार हजार रुपये घूस (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।
कोडरमा वन प्रमंडल (Koderma Forest Division) में तैनात वनरक्षी अमरेंद्र कुमार यूकेलिप्टस पेड़ के एवज में घूस की मांग कर रहा था।
मामले को लेकर पीड़ित सूरज कुमार ने ACB से शिकायत की थी कि अर्जून मोदी के रैयती भूमि पर लगे युकेलिप्टस के पेड़ खरीदा, जिसका TP फ्री होता है, जिसे परिवहन कर चिराने के लिये आरा मिल ले जाना होता है। इसके लिये वनरक्षी (Forest Guard) का परमिशन आवश्यक है।
वनरक्षी को ACB की टीम ले गयी अपने साथ
परमिशन के लिये वनरक्षी पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB हजारीबाग से की।
शिकायत मिलने के बाद ACB ने मामले की जांच की।
इसके बाद मंगलवार को ACB की टीम आरोपित वनरक्षी को चार हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित वनरक्षी को ACB की टीम अपने साथ ले गयी।