वन सेवा में 50% पदों पर होगी सीधी नियुक्ति, JPSC लेगा एग्जाम…

Central Desk
1 Min Read

Forest Service Recruitment: झारखंड में वन सेवा में 50% पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (Jharkhand Public Service Commission) यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर सेपरीक्षा ली जाएगी।

राज्य सरकार ने वन सेवा नियुक्ति नियमावली लागू कर दी है।

नियमावली का विरोध कर रहे विद्यार्थी

दूसरी तरफ़ बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरस्ट्री कॉलेज (Forestry College) के विद्यार्थी नियमावली का विरोध भी कर रहे हैं।

विद्यार्थियों का कहना है कि सिविल सेवा की तर्ज पर पीटी, मुख्य परीक्षा और Interview लिये जाएंगे, लेकिन Forestry के विद्यार्थियों के लिए कोई प्राथमिकता तय नहीं की गई है। डिग्री लेने के बाद भी यहां के विद्यार्थी सालों से बेरोजगार हैं।

Share This Article