भूना-भाना, पकाया-सिंझाया छोड़िए, बड़े चाव से कच्चा मांस खाती है यह लड़की…

आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन एक लड़की ऐसी है जो मांस को बिना पकाए कच्चा मांस बड़े चाव से खाती है

News Aroma Media
4 Min Read

Eats Raw Meat : आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिन्हें Non veg खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। तो वहीं कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें Non veg खाना बेहद पसंद होता है।

जितने लोग भी Non veg खाते हैं उनमें शायद ही ऐसा कोई होगा जो कच्चा मांस (Raw Meat) खाना पसंद करता होगा। आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन एक लड़की ऐसी है जो मांस को बिना पकाए कच्चा मांस बड़े चाव से खाती है।

आज हम आपको England की एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जानवरों की तरह कच्चा मांस खाती है।

भूना-भाना, पकाया-सिंझाया छोड़िए, बड़े चाव से कच्चा मांस खाती है यह लड़की…-Forget roasting, cooked and watered, this girl eats raw meat with great gusto…

कभी वीगन हुआ करती थी यह लड़की

Daily Star  की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉकर इंडिया कैसली (India Castley) का कहना है कि वे कभी वीगन हुआ करती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने खाने की प्लेट से सभी सब्जियों को मानो टाटा बाय-बाय कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

और अब वे सिर्फ कच्चे मांस का ही सेवन (Eating Raw Meat) करती हैं। उनका दावा है कि इससे न सिर्फ उनका वजन कम हुआ, बल्कि पहले के मुकाबले वे अब ज्यादा बेहतर फील करती हैं। कैसली का कहना है कि कच्चा मांस खाने से उन्हेंं हैवेनली (Heavenly) फील होता है।

 

कैसली को सब्जियों से हो गई है नफरत

मर्सीसाइड (Merseyside) की रहने वालीं 19 वर्षीय कैसली का कहना है कि वे पिछले एक साल से कच्चे मांस का लुत्फ उठा रही हैं। आलम ये है कि कैसली को अब सब्जियों से नफरत-सी हो गई है।

कैसली के मुताबिक, डायट में केवल कच्चे मांस को शामिल करने के बाद से उनकी Life बिल्कुल बदल गई है। लड़की का कहना है कि कच्चा मांस खाने से उसकी पेट की समस्या और डिप्रेशन (Stomach Problems and Depression) छू मंतर हो गया।

कच्चा मांस खा कर अपना वजन 32 किलो किया कम

लड़की का दावा है कि उसने अपना वजन 32 किलो तक कम कर लिया है। इसके पहले वो 95 किलो वजनी थी। हालांकि, Experts का कहना है कि कैसली जो डायट फॉलो कर रही हैं, उसमें फाइबर और एंटी ऑक्सिडेंट्स (Fiber and Antioxidants) की मात्रा बिल्कुल कम है। जबकि, फैट और कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा है।

भूना-भाना, पकाया-सिंझाया छोड़िए, बड़े चाव से कच्चा मांस खाती है यह लड़की…-Forget roasting, cooked and watered, this girl eats raw meat with great gusto…

सब्जियों को हाथ ना लगाने की खाई है कसम

इसके बावजूद कैसली (Castley) ने कसम खाई है कि वे अब कभी सब्जियों को अपनी डायट में शामिल नहीं करेंगी। उन्होंने तर्क दिया कि Transformation के बाद घरवाले उन्हें पहचान नहीं पाए। उनके मुताबिक, मोटापे की गिरफ्त में आने के बाद से वे काफी चिड़चिढ़ी हो गई थीं।

उन्हें गुस्सा भी बहुत आने लगा था। इस कारण वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार हो गई थीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने कच्चे मांस का सेवन शुरू किया, सबकुछ नॉर्मल हो गया।

कैसली 150 पाउंड हफ्ते में करती है

Castleyका मानना है कि सब्जियों में एंटी न्यूट्रियंट्स (Anti Nutrients) जैसे तत्व होते हैं, जो शरीर में Nutrients को अब्जॉर्व करने की क्षमता को कम कर देते हैं।

कैसली (Castley) हफ्ते में अपने खाने पर 150 पाउंड (यानी 15,425.37 रुपये) खर्च करती हैं। वे डायट में कच्चा मांस, अंतड़ियां, अंडे और बोन मैरो लेती हैं।

Share This Article