रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल के हॉस्टल में हुए रैगिंग मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जांच कमेटी का गठन किया है।
जांच कमेटी में आठ सदस्यों को रखा गया है और कमेटी को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
बताया जाता है कि जांच कमेटी में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के चेयरमैन डॉ हीरेन बिरुआ, रिम्स के उपाधीक्षक डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी, डॉ एनएन सिंह, हैदर अली और रिम्स हॉस्टल के दो, तीन, चार और सात के वार्डन सहित अन्य शामिल हैं।
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि शनिवार को सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच झड़प हुई थी।
हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और अन्य लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी ली गई है।
इसके बाद आठ सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रिम्स के हॉस्टल में शनिवार की रात सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच झड़प हो गई थी।
इसके बाद रविवार को सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को मुर्गा बनाया था, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया था।